अमरोहा, मई 9 -- क्षेत्र के गांव कालका वाली डगरौली लिंक मार्ग पर गुरुवार को आंधी के दौरान पेड़ गिर गया। जिसके चलते यातायात बाधित हो गया। ग्रामीण रास्ते से पेड़ हटाने की कोशिश में लगे हैं। इस रास्ते से कई गांव के लोग गुजरते हैं। बताया जा रहा है कि रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध है। बाइक व कार भी इधर से निकलना संभव नहीं है। वन विभाग के अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दी गई है। रेंजर नरेश कुमार ने बताया कि आंधी के दौरान पेड़ गिरा है। पेड़ को हटाकर यातायात सुचारु कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...