सीवान, जुलाई 26 -- हसनपुरा। नगर पंचायत हसनपुरा के उसरी बुजुर्ग से दर्जनों की संख्या में शुक्रवार को कांवड़ियों का जत्था बोल बम के जयकारे के साथ देवघर (बाबा बैद्यनाथ धाम) के लिए रवाना हुआ। सुबह की पहली किरण के साथ ही श्रद्धालुओं ने स्थानीय मंदिर में जलाभिषेक कर यात्रा की शुरुआत की। कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालु ने बताया कि वे हर साल इस यात्रा में भाग लेते हैं और यह उनके जीवन का सबसे पवित्र अनुभव होता है। मौके पर दीपक जयसवाल, बब्लू प्रसाद, श्यामसुंदर प्रसाद, आलोक कुमार सहित अन्य महिला श्रद्धालु मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...