सीवान, अगस्त 12 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष प्रसव पूर्व जांच का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 34 गर्भवती महिलाओं का जांच हुआ। वहीं सीएचसी पर महिला रोग विशेषज्ञ या प्रशिक्षित एमबीबीएस चिकित्सकों की अनुपस्थिति में प्रसव पूर्व जांच का जिम्मा आयुष चिकित्सकों द्वारा जांच किया गया। जिसके चलते महिलाओं को समुचित परामर्श और इलाज नहीं मिल पा रहा है। इस दौरान आयुष चिकित्सक डॉ. संतोष कुमार की देखरेख में एलटी असलम फारुखी व मुजफ्फर अली के द्वारा महिलाओं की ब्लड प्रेशर, वजन, हिमोग्लोबिन, यूरीन आदि जांच किए गए। वहीं वहीं उन्हें आयरन, कैल्शियम और आवश्यक दवाएं भी दी गईं। इसके अलावा पोषण, स्वच्छता और सुरक्षित प्रसव से जुड़ी जानकारी भी दी गई। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक आलोक रंजन, बीसीएम...