सीवान, अगस्त 8 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के गुरुजवा जलालपुर स्थित हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में गुरुवार को नियमित टीकाकरण के लिए डिजिटल सूक्ष्म कार्य योजना तैयार करने हेतु एमपीआर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने की। कार्यक्रम का संयुक्त रूप से उद्घाटन जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अरबिंद कुमार, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. अमजद अली तथा यूनिसेफ के एसएमसी कमरान खान ने किया। इस मौके पर सभी एएनएम एवं आशा फैसिलिटेटर ने सक्रिय रूप से भाग लिया और आगामी टीकाकरण सत्रों की योजना पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने टीकाकरण की गुणवत्ता और पहुंच में सुधार के लिए डिजिटल प्रणाली के महत्व पर जोर दिया। इसके साथ ही 14 अगस्त को प्रस्तावित अगले...