सीवान, नवम्बर 11 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर सोमवार को गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष प्रसव पूर्व जांच का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र से कुल 55 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। यह जांच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान चिकित्सक डॉ. एहसानुल हक जेनरल फिजिशियन की देखरेख में एलटी असलम फारुखी व मुजफ्फर अली के द्वारा महिलाओं की ब्लड प्रेशर, वजन, हिमोग्लोबिन, यूरीन और अन्य जरूरी परीक्षण किए गए। वहीं उन्हें आयरन, कैल्शियम और अन्य आवश्यक दवाएं भी दी गईं। इसके अलावा पोषण, स्वच्छता और सुरक्षित प्रसव से जुड़ी जानकारी भी दी गई। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक आलोक रंजन, बीसीएम सुनीता कुमारी, एएनएम पूनम देवी, रेणु देवी, आशा देवी के अलावे हरेराम, आजाद, गुलशन, विकास सहित दर...