सीवान, फरवरी 16 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में धान अधिप्राप्ति के तहत एक व्यापार मंडल सहित 11 पैक्सों द्वारा 3983.60 एमटी धान की खरीदारी की गई। इस दौरान प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मिथलेश कुमार राम ने बताया है कि धान अधिप्राप्ति का अंतिम तिथि 15 फरवरी तक निर्धारित किया गया था, जहां हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र में वर्ष 2024-25 के तहत 4459.90 एमटी धान अधिप्राप्ति करने का लक्ष्य रखा गया था। वहीं धान अधिप्राप्ति कार्य के तीव्रता लाने एवं सीमांत और लघु किसानों से प्राथमिकता के आधार पर धान क्रय करने का निर्देश भी दिया गया था। जहां संबंधित पैक्स अध्यक्ष धान अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लाने को लेकर अपने-अपने क्षेत्र में लगातार किसानों से संपर्क कर उससे धान अधिप्राप्ति का कार्य किया। साथ ही, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि प...