सीवान, नवम्बर 23 -- हसनपुरा, संवाददाता। प्रखंड के सहुली स्थित ई-किसान भवन के प्रांगण में शनिवार को रबी फसल 2025-26 के लिए किसानों के बीच गेहूं बीज वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी आदित्य प्रताप पांडेय के नेतृत्व में शुक्रवार और शनिवार को दो दिनों तक चले वितरण अभियान में कुल 275 किसानों के बीच 235 क्विंटल गेहूं बीज बांटा गया। सुबह से ही किसान ई-किसान भवन पर पहुंचने लगे थे, जहां कृषि कर्मियों की टीम द्वारा सुचारु रूप से पंजीकरण और वितरण कार्य संपन्न कराया गया। कृषि पदाधिकारी आदित्य प्रताप पांडेय ने बताया कि इस वर्ष प्रखंड को कुल 900 क्विंटल गेहूं बीज वितरण का लक्ष्य दिया गया है। विभाग की ओर से पहले चरण में 250 क्विंटल बीज उपलब्ध कराया गया था, जिसे निर्धारित समय पर किसानों में बांट दिया गया। उन्होंने बताया कि दूसरे च...