सीवान, अक्टूबर 13 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। नगर पंचायत हसनपुरा द्वारा होल्डिंग टैक्स वसूली को लेकर सोमवार से एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। नगर पंचायत प्रशासन की पहल पर अब नगर क्षेत्र के सभी 19 वार्डों में शिविर लगाकर नागरिकों को घर के नजदीक ही टैक्स जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस अभियान का नेतृत्व कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार राज कर रहे हैं। नगर पंचायत द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, प्रत्येक वार्ड में अलग-अलग स्थलों पर कैम्प आयोजित होंगे। इसके तहत वार्ड संख्या 01 में उमेश यादव के दरवाजे पर, वार्ड 02 में ब्रह्म स्थान के पास, वार्ड 03 और 04 में उसरी दरगाह के समीप, वार्ड 05 में राजकीय मध्य विद्यालय उसरी परिसर में, वार्ड 06 में वार्ड पार्षद के दरवाजे पर, वार्ड 07 में काली स्थान चौक अरंडा, वार्ड 08 में गढ़हवा टोला चौक के प...