सीवान, अगस्त 5 -- हसनपुरा। प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को तेज बारिश से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है। ये बारिश प्रखंड क्षेत्र में रविवार की रात से शुरू हुई जो कि सोमवार दिन तक हुई। वहीं दूसरी तरफ किसानों में खुशी देखने को मिल रही है जो कि अपने खेतों में धान की रोपनी कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र के बाजारों के अलावा अन्य इलाकों में जहां बारिश का पानी लग गया है वहां लोगों को चलना मुसीबत साबित हो गया है। सड़क पर जलजमाव से लोग परेशान हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...