सीवान, मई 27 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। नगर पंचायत हसनपुरा स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में सोमवार को दूसरे बैच का पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण दिया गया। निर्देशक आइसीडीएस के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बता दें कि भारत सरकार का यह अभियान जन्म से 6 वर्ष तक के बच्चों के समग्र विकास पर केंद्रित है। इसमें नवचेतना, अनौपचारिक शिक्षा और दिव्यांगता शामिल है। जहां दूसरे बैच का प्रशिक्षण 26, 27 व 28 मई तक दिया जाना है। जिसमें कोड संख्या 91 से लेकर 184 तक के सभी सेविकाएं प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका नीलम सिंह, कुमारी पुष्पा, आशा कुमारी, पियून मुसाफिर दास के अलावे संगीता देवी, रंभा देवी, उषा देवी, सुगान्ति देवी, मम...