सीवान, नवम्बर 23 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। नगर पंचायत सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र में पारंपरिक पीड़िया पर्व शनिवार को हर्ष और श्रद्धाभाव के बीच सम्पन्न हो गया। वहीं बहनें अहले सुबह से पारंपरिक गीत गा कर विभिन्न जलस्तर जाकर पीडिया को तैराया। इसके पहले बहने पर्व के प्रथम दिन स्नान कर शुद्ध आहार ग्रहण किया और भगवान से अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना कर शनिवार को व्रत को तोड़ा। वहीं बताया गया कि पीड़िया पर्व लंबे समय से सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान रहा है। यह पर्व विशेष रूप से बहन-भाई के पवित्र संबंध को समर्पित माना जाता है। इसको ले गांवों में एक अलग ही उल्लास और पवित्रता का वातावरण छाया रहा। वहीं युवतियां अपने भाई की मंगलकामना और लंबी आयु के लिए शुक्रवार को उपवास रख शनिवार की सुबह दाहा नदी व अन्य जलस्तर समीप जाकर व्रत को तोड़ा। अरंडा निवासी ...