सीवान, दिसम्बर 25 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत सभी सरकारी स्कूलों में बुधवार को शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ हेडमास्टरों द्वारा संगोष्ठी में आए सभी अभिभावकों का स्वागत कर किया गया। बता दें शिक्षा विभाग द्वारा मिले निर्देश पर अभिभावकों से आग्रह कर आमंत्रित करते हुए बच्चों के विद्यालय में आयोजित अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी में बढ़ चढ़ कर भाग लेने को कहा गया था। वहीं बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, सीखने की चुनौतियों व हरेक बच्चा श्रेष्ठ बच्चा की थीम पर आधारित बताया गया कि प्रत्येक बच्चे को सीखने की गति, रुचि एवं आवश्यकता को समझना, बच्चों की शैक्षणिक प्रगति पर अभिभावक के संवाद, बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण एवं एनीमिया रोकथाम पर चर्चा, विद्यालय एवं परिवार के बीच निरंतर एवं सकारात्मक संवाद को सशक्त बनाना आदि प...