सीवान, मई 9 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। एक तरफ गर्मी के सितम अपने चरम पर है। वहीं इससे निजात के लिए लोग अपने अपने घरों में रहकर बिजली का फायदा उठाकर राहत का सांस ले रहे हैं। कोई ग्राहक कोई समान खरीदने किसी दुकान पर जा रहा है तो सबसे पहले पंखे पर नजर रख खरीदारी कर रहा है। वही दूसरी तरफ लोग अपने घरों में रहकर पंखा आदि के सहारे अपना जीवन यापन कर रहे हैं। लेकिन, प्रखंड व नगर क्षेत्र में हालत ऐसी है कि बिजली को लेकर बराबर शिकायत मिल रही है। जहां हसनपुरा फीडर से बिजली सप्लाई लो वोल्टेज की समस्या लेकर बरकरार है। वहीं कभी लो तो कभी मामूली हाई वोल्टेज के साथ उसमें भी बराबर 10 मिनट पर बिजली आना - जाना लगा रह रहा है। वहीं पूरे क्षेत्र में केबल की हालत यह है कि कई सालो से जर्जर केबल के सहारे नगरपंचायत व अन्य इलाकों में बिजली सप्लाई दी जा रही है। वहीं 1...