सीवान, जुलाई 3 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में चल रहे दस दिनों के मोहर्रम माह के प्रोग्राम में छठे मोहर्रम यानी बुधवार को मनाया गया। जो कि दसवें दिन पहलाम किया जाना है। वहीं क्षेत्र के विभिन्न चौकों पर रखी जाने वाली ताजिये की तैयारी हर जगह देखी जा रही है। इस कार्य में तेजी लाने के लिए कारीगरों की मदद से तो कहीं अपने स्तर से किया जा रहा है। जहां बड़ी उसरी चौक पर रखी जाने वाली ताजिया की तैयारी कर रहे लोगों ने बताया कि प्लाई तथा थर्मोकोल की ताजिया बनाया जा रहा हूं। वहीं लालनचक में ताजिया की तैयारी हो रही है। वहीं अरंडा कुतुबाबाद में भी एक से एक ताजिया का कार्य चल रहा है। इसके अलावा सेमरी के अलावा यह तैयारियां हसनपुरा, मुस्लिम टोलापुर, निजामपुर, खाजेपुर, शेखपुरा, उसरी, हाता धनवती, पियाऊर, बसंतनगर, करमासी, लहेजी, विश्वंभरपुर, मंद्...