सीवान, जुलाई 7 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के सभी मुस्लिम इलाकों से रविवार को मोहर्रम का जुलूस प्रशासन की देख रेख में निकाला गया। इस दौरान हर जगह के चौक चौराहों पर प्रशासन की मुस्तैदी देखी गई। जहां उसरी बाजार से लेकर हसनपुरा अरंडा गोला बाजार के जुलूस वाले मुख्य सड़क पर प्रशासन की तैनाती रही। इसके पहले सभी चौकों पर शनिवार की रात एक से एक ताजिया को रखा गया। जिसमें एकता की मिशाल हसनपुरा में मठ से ताजिया को निकाल कर मातमी जुलूस के साथ हसनपुरा बड़ी चौक पर ले जाया गया। वहीं दूसरी तरफ उसरी खुर्द चौक पर दो सौ साल पुरानी सरकारी ताजिया को रखा गया। जिसके देखने के लिए हर समुदाय के लोग रविवार की सुबह पहुंच मन्नतें मांगी। वहीं इसके अलावा अन्य इलाको के चौकों पर भी एक से एक ताजियों से रौनक देखने लायक था। अरंडा, उसरी खुर्द, उसरी बुजुर्ग, हसनपुरा, सेम...