सीवान, सितम्बर 6 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। नगर पंचायत हसनपुरा सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मुस्लिम इलाकों में शुक्रवार को पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया। यह सिलसिला 12 बजे दिन तक चलता रहा। इस दौरान मदरसा, मस्जिद के अलावे रास्ते, गली-मुहल्ले और घरों को काफी दूधिया रोशनी से सजाया गया था। वही ज्यादातर लोगों ने इबादत की। सुबह नबी मोहम्मद मुस्तफा पर दरूद व सलाम पेश किया गया। फातेहा पढ़ कर इस्लाम और पूरे मुल्क के लोगों की सलामती की दुआएं मांगी गई। नपं व प्रखंड क्षेत्र के अरंडा, हसनपुरा, उसरी खुर्द, उसरी बुजुर्ग, शेखपुरा, निजामपुर, खाजेपुर, सेमरी, टोलापुर, करमासी, जलालपुर सहित अन्य गांवों से अकीदतमंद अपने-अपने हाथों में इस्लामी झंडा लहराते हुए नबी का आवाज बुलंद करते हुए जुलूस निकाल हसनपुरा बस स्टैंड के आगे बड़ी मस्...