सीवान, सितम्बर 30 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड व नगर पंचायत के इलाकों में शारदीय नवरात्र के सातवें दिन सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ काफी उमड़ पड़ी। इस दौरान जगह जगह स्थापित मां दुर्गा, मां काली आदि की मूर्तियों के पट खुलते ही श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की गई। वहीं सातवें दिन माता कालरात्रि स्वरूप की पूजा अर्चना की। इस दौरान नगर पंचायत से लेकर गांव तक के पूजा समितियों के द्वारा लगाए गए पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ का तांता लगने लगी है। श्रद्धालुओं ने विधान से माता का दर्शन एवं पूजन कर परिजनों के सुख समृद्धि की कामना की। नगर पंचायत के अरंडा, हसनपुरा व उसरी स्थित काली मंदिरों में सुबह से ही मां के भक्तों की भीड़ उमडती रही। वहीं मंदिर परिसर मां के जयकारों से गूंजता रहा। नगर के उसरी बुजुर्ग निवासी आचार्य राजू मिश्र ने बताया कि मां ...