सीवान, जुलाई 26 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड व नगर पंचायतों में बिजली गायब रहने से लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल रहें। क्षेत्र की बिजली सप्लाई गुरुवार की रात 11 बजे से गुल हुई तो शुक्रवार की शाम तक गायब रही। जहां हर तबके के लोग परेशान दिखें। खासकर दूध कारोबारी, आइस्क्रीम के कारोबारी परेशान रहें। वहीं हर घरों में लगे इलेक्ट्रॉनिक समान बेकार पड़े रहें। लोगों के घरों से इनवर्टर भी जवाब दे चुके थे। वहीं उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली की समस्या बराबर रहती है। वहीं रात से बिजली सप्लाई बाधित रहने से लोग अंधेरे में जीवन व्यतीत किया। जहां शुक्रवार के दिन में बिजली नहीं रहने से पेड़ व अन्य ठिकानों पर पहुंच समय बिताया। ये बिजली सप्लाई बाधित होने का मुख्य कारण हसनपुरा, गायघाट फीडर का केबल ब्लास्ट कर जाने के चलते बिजली सप्लाई बाधित रही। जहां छपरा से मि...