सीवान, दिसम्बर 4 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड व नपंचायत के सभी स्कूलों में बुधवार को सीवान जिले का स्थापना दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया। जहां स्कूली बच्चों व शिक्षकों द्वारा हाथ में विभिन्न तरह के स्लोगन लिखे हुए तख्तियां लेकर प्रभातफेरी निकाली। जिसमें मिडिल स्कूल सहुली, मिडिल स्कूल हसनपुरा, जलालपुर उर्दू, सहित सभी प्राइमरी, मिडिल, हाई स्कूलों के अलावा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सहुली में मनाया गया। वहीं जिले के गौरवान्वित नारे भी लगाए गए। वहीं इस दौरान विभिन्न स्कूलों में खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली आदि का आयोजन किया गया। इसके अलावा जिले के मान सम्मान के लिए सभी ने संकल्प भी लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...