सीवान, अक्टूबर 9 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत प्रथम चरण में होने वाले आगामी 6 नवंबर को विधान सभा चुनाव को ले प्रखंड प्रशासन काफी तत्पर है, जहां आदर्श आचार संहिता लगने के तीसरे दिन बुधवार को भी विभिन्न दलों के पोस्टर बैनर को हटवाने का कार्य शुरू किया गया। इस दौरान बीडीओ आनंद प्रकाश सिंह सीओ उदयन सिंह द्वारा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जाकर सभी दलों से संबंधित लगे पोस्टर बैनर को हटाने का कार्य किया। वहीं क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू होने की बात कहते हुए कहा गया कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। बता दें की हसनपुरा प्रखंड अंतर्गत 109 दरौंदा विधानसभा के 86 मतदान केंद्र तथा 108 रघुनाथपुर विधानसभा के 50 मतदान केंद्र पर आगामी 6 नवंबर को मतदान होना तय है। वहीं बीडीओ द्वारा उसरी धनवती स्थित चंद्र व...