सीवान, जून 28 -- हसनपुरा. एक संवाददाता। प्रखंड के तीन पंचायतों में पंचायत उपचुनाव होने वाला है जिसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। ये पंचायत उप चुनाव पकड़ी, सहुली व रजनपुरा पंचायत में होने वाला है। जहां पदाधिकारियों द्वारा पंचायत उप चुनाव की समीक्षा के बाद अभ्यर्थियों में प्रतीक का आवंटन किया गया है। जिसमें पकड़ी पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशियों में तेरस प्रसाद को मोतियों का माला, पारस कुमार पंडित को ढोलक, रीता देवी को कलम दवात, विजय कुमार राम को टेंपों व संजीव कुमार सिंह को पुल छाप मिला है। वहीं सहुली पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशीयों में दूजिया देवी को मोतियों का माला, निधि कुमारी को ढोलक, मंजू देवी को कलम दवात, मंजू देवी 2 को टेपों व संध्या कुमारी को पुल छाप मिला है। वहीं ग्राम कचहरी रजनपुरा से सरपंच पद के प्रत्याशी बीरेंद्र सिंह को स...