सीवान, जून 27 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड व अंचल कार्यालय में कार्यरत लिपिक संवर्ग के कर्मियों ने गुरुवार को काला बिल्ला लगाकर कार्य किया। जहां कर्मियों ने अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर आवाज भी उठाई। इस दौरान सहायक लिपिक विजय कुमार ने बताया कि बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के बैनर तले सम्बद्ध महासंघ गोप गुट जिला सीवान के तहत आंदोलन शुरू हुआ है। जो आज शुक्रवार तक चलेगा। मौके पर प्रखंड व अंचल के कर्मियों में प्रधान लिपिक सेराज अली, सहायक लिपिक विजय कुमार, चंद्रभान काजी, मुन्ना बासफोर, ऋषिकेश आनन्द, कमाल अहमद, नदीम अख्तर, ओमप्रकाश यादव सहित अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...