सीवान, नवम्बर 23 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के उसरी खुर्द के पंचायत भवन पर आज 23 नवंबर को रामनवमी सेवा समिति व अमित वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क मोतियाबिंद जांच का आयोजन किया जाएगा। ये जांच सुबह 9 बजे से 3 बजे तक किया गया। जहां नेत्र विशेषज्ञों द्वारा मोतियाबिंद पीड़ित मरीज का निशुल्क जांच कर ऑपरेशन हेतु चयन किया जाना है। जिन्हें निशुल्क लेंस, निशुल्क चश्मा, निशुल्क दवा, निशुल्क रहने-खाने की व्यवस्था पुर्वी भारत का सबसे बड़ा आंख अस्पताल अखंड ज्योति आंख अस्पताल मस्तीकचक शितलपुर द्वारा किया जाएगा। वहीं ये भी बताया गया कि बढ़ती उम्र में आंखों से संबंधित बीमारियां बढ़ जाती है। ऐसे में नियमित जांच बेहद जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...