सीवान, दिसम्बर 3 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। एमएच नगर थाने के हसनपुरा स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान से सोमवार की रात 30 पंखे, 15 पेयर बेंच सहित डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति की चोरी कर ली गई है। वहीं चोरों ने स्कूल का ब्लैक बोर्ड, बिजली का वायरिंग व बल्व को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इस मामले में कोचिंग संचालक व प्रखंड के सहुली निवासी सुमित कुमार वर्मा ने थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।पीड़ित संचालक का कहना है कि मंगलवार की सुबह सात बजे कोचिंग खोलने गया तो देखा कि चोरों ने 30 पंखा व 15 पेयर बेंच को चुरा लिया है, साथ ही वायरिंग, बल्व व ब्लैक बोर्ड को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। चोरी की घटना में डेढ़ लाख की संपत्ति को चुराने की बात कही जा रही है। वहीं कोचिंग के सैकड़ों छात्र छात्...