सीवान, मई 4 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के गुरुजवा जलालपुर स्थित हसनपुरा सीएचसी के नए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के रुप में डॉ. मनोज कुमार ने पदभार ग्रहण किया है। मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों ने भव्य स्वागत किया। पदभार संभालने के बाद उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का आश्वासन दिया। डॉ. कुमार ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर सभी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान किया जाएगा। मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना हमारा मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से सहयोग और समर्पण के साथ कार्य करने का आग्रह किया। बता दें कि इसके पूर्व हसनपुरा सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार थे। जो कि 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इसकारण सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी का पद रिक्त होने के कारण वित्...