सीवान, जुलाई 17 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। सभी पंचायतों में धान की रोपनी का कार्य मौसम के अनुसार किया रहा है। जहां पूर्व में हुई बारिश के मुताबिक अब तक पूरे प्रखंड में 10 प्रतिशत धान की रोपाई की जा चुकी है। हालंकि प्रखंड में 65 प्रतिशत धान की रोपनी का लक्ष्य निर्धारित रखा गया है। किसान बारिश की संभावना को देखते हुए अपने स्तर से पंपिंग सेट व अन्य बिजली उपकरण की व्यवस्था से खेतों में धान की रोपाई करने में जुटे हुए हैं। हालंकि पूर्व में हुई बारिश से किसानों को आस जगी थी कि धान की रोपनी बारिश के पानी से ही कर लिया जाएगा। लेकिन फिलहाल प्रखंड क्षेत्र में 4 एमएम ही बारिश हुई है। जिसके चलते किसानों में मायूसी दिख रही है। वहीं क्षेत्र के किसान अपने स्तर से किए खेती को देख काफी चिंतित दिख रहे हैं। किसानों में शिवजी साह, सुदामा साह आदि का कहना है काफ...