सीवान, नवम्बर 11 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। एमएचनगर थाना क्षेत्र के हसनपुरा बस स्टैंड के समीप सीवान-सिसवन मुख्य मार्ग पर सोमवार की सुबह एक किराना दुकान में अचानक आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग की यह घटना सुबह करीब छह बजे की बताई जाती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक दुकान से धुआं और आग की लपटें उठने लगीं। कुछ ही देर में आग भयावह रूप धारण कर ली। आसपास के लोगों ने शोर मचाया और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन, जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था। दुकानदार राजू कुमार चौरसिया ने बताया कि दुकान में कुरकुरे, बिस्कुट, चिप्स, बैटरी, इन्वर्टर सहित नगदी राशि रखी हुई थी। सभी वस्तुएं जलकर राख हो गईं। उन्होंने करीब एक लाख रुपये के नुकसान की बात कही है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्...