सीवान, नवम्बर 4 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड और नगरपंचायत के विभिन्न इलाकों बूथों पर जीविका दीदियों द्वारा बैनर के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। वहीं जीविकाओं ने आगामी 6 नवंबर को होने वाले बिहार विधान सभा चुनाव को ले मतदाताओं से अपील करते हुए मत देने को कहा। वहीं इस जागरूकता अभियान में जीविका दीदियों ने द्वारा नगर पंचायत उसरी बुजुर्ग, उसरी खुर्द के अलावा अन्य इलाकों में पैदल मार्च करते हुए हाथ में बैनर लेकर कहा कि मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। वहीं बताया गया कि मतदाताओं को रंगोली के माध्यम से, निर्वाचन प्रपत्र, शपथ के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। वहीं जीविका के कोडीनेटर मोहम्मद अजहर, एमआरपी विजय कुमार, लेखापाल ज्योति कुमारी, पूजा कुमारी, संगीता देवी सहित दर्जनों जीविका दीदियों द्वारा जागरूक किया गया। वहीं दूसरी तर...