सीवान, नवम्बर 13 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। एमएच नगर थाने के उसरी खुर्द निवासी शेख शहाबुद्दीन का पुत्र रियाजुद्दीन अहमद द्वारा की गई चोरी के दो स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में अरंडा निवासी सुमन देवी ने प्राथमिकी दर्ज कर बताया है कि उनकी स्कूटी होंडा एक्टिवा घर के बाहर लगी हुई थी। उसके मायके उसरी खुर्द निवासी रियाजुद्दीन अहमद उर्फ टुनटुन ने चोरी कर ली। जब हम उसको स्कूटी ले जाते हुए देखे तो हो हल्ला करने लगे, तभी उसरी गांव के लोगों की मदद से उसे पकड़ पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पकड़कर उससे सख्ती से पूछताछ की। वहीं उसके घर की तलाशी ली गई तो उसकी स्कूटी के साथ साथ एक और स्कूटी मिली, जहां पुलिस द्वारा उससे कागजात की मांग की गई तो उसने देने से इंकार किया। वहीं दोनों स्कूटी की चोरी करने में पुलिस के समक्ष संलिप्तता स्वीकारी। पुलि...