सीवान, नवम्बर 7 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के सभी 136 बूथों पर गुरुवार को बिहार विधान सभा का चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से शुरू हुआ। जो कि दिनभर शांतिपूर्ण होते हुए शाम 6 बजे संपन्न हो गया। प्रखंड अंतर्गत 108 रघुनाथपुर विधान सभा में मत प्रतिशत पर नजर डालें तो सुबह 9 बजे 12.15 प्रतिशत, 11 बजे 28.60, दिन के एक बजे 41.87 व तीन बजे 53.23 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं 109 दारौंदा विधानसभा क्षेत्र में मत प्रतिशत पर नजर डालें तो सुबह नौ बजे 13.51 प्रतिशत,11 बजे 26.86,दिन के एक बजे 39.03 व तीन बजे 51.05 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं सभी बूथों को वेबकास्टिंग किया गया था। जिससे पूरी तरह से निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से मतदान सम्पन्न हो सके। वहीं मतदान समाप्ति के बाद सभी बूथों के पोलिंग पार्टी सुरक्षा बल के साथ ईवीएम, बीवीपैट, बेले...