सीवान, मई 21 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। एमएच नगर थाना के हरपुर कोटवा गांव में एक फेरीवाले की सड़क हादसे में मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम करवाकर गांव लाया गया। शव घर पर लाए जाने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक हरपुरकोटवा निवासी स्व सत्यदेव साह का 40 वर्षीय पुत्र छोटेलाल साह था। उसकी मौत सोमवार की सुबह दो ऑटो की टक्कर में हुई थी, जहां परिजनों की इसकी जानकारी पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से शाम 7 बजे हुई। परिजनों ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर सोमवार की रात एक बजे गांव लाकर दूसरे दिन दाह संस्कार मंगलवार को सिसवन घाट पर किया। सीवान जाने के क्रम में हो या हादसा मृतक छोटेलाल साह फेरी का कार्य करता था। जो कि गांव गांव में जाकर छोटी बच्चे बच्चियों का फ्रॉक आदि की बिक्री करता था। उसी को ले सोमवार की सुबह भाड़े की गाड़ी ई रिक्शा से समा...