सीवान, नवम्बर 26 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के गुरुजवा जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को आशा कार्यकर्ताओं की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने की। बैठक के दौरान डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं। गांव-गांव में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने में इनकी भूमिका अहम होती है। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को सर्वे, ड्यू लिस्ट व अन्य आवश्यक बिंदुओं की जानकारी दी और समय पर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में सभी उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं परिवार नियोजन पखवाड़ा के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर बीसीएम सुनीता कुमारी, चिकित्सक नफीस अहमद, स्वास्थ्य प्रबंधक आलोक रंजन, प्रधान लिपिक दीपक कुमार, लेखापाल मनोज कुमार सहित आशा फेसिलिटेट...