सीवान, मई 24 -- हसनपुरा। प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को तेज बारिश से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है। प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को तेज आंधी, गर्जन के साथ डेढ़ घंटे की बारिश हुई। जिससे आम, लीची जामुन के फलों को फायदा पहुंचा है। वहीं तेज बारिश से लोगों ने गर्मी से निजात पाई है। इस दौरान बिजली सप्लाई पूर्ण रूप से बाधित कर दी गई थी। वहीं क्षेत्र में हुई बारिश से हर कोई खुश दिखा। खासकर किसानों के चेहरे पर खुशी देखी गई। जिनके खेतों में खरीफ फसल की खेती के लिए कुछ हद तक बारिश हुई है। जहां खेतों की जोताई का कार्य किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...