सीवान, सितम्बर 8 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। जिला खनन विभाग द्वारा अवैध बालू परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एमएच नगर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई है। खनन विभाग की टीम द्वारा दो ट्रैक्टरों को बालू से लदा हुआ पाया गया। जो बिना किसी वैध कागजात के अवैध रूप से बालू का परिवहन कर रहे थे। इस मामले में दोनों ट्रैक्टर मालिकों व चालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 6 सितंबर 2025 को सुबह साढ़े 7 बजे खनन विभाग की टीम ने गृह रक्षकों के साथ हसनपुरा प्रखंड कार्यालय के पास क्षेत्र भ्रमण के दौरान दो सफेद बालू लदे ट्रैक्टरों को देखा। गृह रक्षकों द्वारा जब इन्हें रोकने का प्रयास किया। तभी चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए। जांच के दौरान दोनों ट्रैक्टरों पर लदे बालू के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं पाया गया। ...