सीवान, अप्रैल 29 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के रजनपुरा स्थित हसनपुरा पीएसएस का दायरा बढ़ाने से लोगों में आक्रोश दिखा गया। जहां सोमवार को दर्जनों लोगों ने आक्रोश जताया। आक्रोशित लोगों में शारिक ईमाम, शर्मा यादव, सद्दाम अली, मनोज यादव, हाफिज खान, राजेश राम, सिपाही यादव, मंटू यादव, टेनी लाल सहित अन्य ने कहा कि अगर रजनपुरा फीडर क्षेत्र का दायरा बढ़ा तो इसका जबरदस्त तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि ये फीडर सिर्फ हसनपुरा क्षेत्र के लिए है न कि अन्य इलाकों में बिजली सप्लाई देने के लिए है। इस सब स्टेशन से तीन फीडर की सप्लाई चलती है। जिसमें एक गायघाट, दूसरा हसनपुरा तथा तीसरा हरपुरकोटवा शमा है। तीनों फीडर से अलग अलग दर्जनों गांव के घरों में सप्लाई दी गई है। जहां तीनों फीडर से ही अत्यधिक लोड होने के बाद बराबर...