सीवान, अक्टूबर 27 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। नगर पंचायत व प्रखंड के सभी जलाशयों पर सोमवार को पहले अर्घ्य की तैयारी को लेकर हर तरह की तैयारी पूर्ण करने में पदाधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों के अलावा अन्य लोग लगे हैं। वहीं सभी छठ घाटों की साफ सफाई लगभग पूर्ण कर ली गई है। इसके अलावा लोग अपने स्तर से सुरसोताओं को रंग रोगन करने में जुटे हैं। जबकि पूरे छठ घाट पर लाइटनिंग, साज सजावट के अलावा बैरिकेटिंग की भी व्यवस्था की जा रही है। वहीं नहाए खाए के साथ शुरू हुए चार दिवसीय महा आस्था का महा पर्व छठ को ले व्रतियों ने रविवार को खरना किया। वहीं सोमवार को सभी व्रती भगवान भास्कर का पहला अर्घ्य देंगे। जिसकी तैयारी को लेकर हसनपुरा के सभी बाजारों से लेकर सभी जलाशयों के किनारे बने घाटों तक देखी जा रही है। वहीं व्रतियों और उनके परिजन हर एक सामग्री खरीदने को ले...