सीवान, अगस्त 8 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महादलित टोला में भी झंडा फहराने का कार्यक्रम होगा। इसके लिए प्रखंड स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस महादलित टोलों में विशेष समारोह आयोजित किया जाएगा। जहां जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी पदाधिकारी अपने कार्यालय के झंडोत्तोलन कार्यक्रम के बाद निर्धारित स्थान एवं समय पर झंडोत्तोलन कराना सुनिश्चित कराएंगे। झंडोत्तोलन के बाद पदाधिकारी व कर्मी द्वारा सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों यथा-लोक शिकायत निवारण अधिनियम, सूचना का अधिकार अधिनियम, शिक्षा, नशामुक्ति, दहेज प्रथा, बाल विवाह, जल जीवन हरियाली से संबंधित योजनाएं एवं मुख्यमंत्री के सात निश्चय एवं 7 निश्चय पार्ट-2 से अवगत कराया जाएगा। साथ ही शिक्षा के महत्व, नशा, दहेज प्रथ...