सीवान, नवम्बर 5 -- हसनपुरा, एक संवाददाता।प्रखंड व नगर पंचायत के सभी 136 बूथों पर 6 नवंबर को बिहार विधान सभा का चुनाव होना है। जिसकी सुरक्षा को ले एमएच नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पांच कंपनियां फोर्स की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा स्थानीय पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ सभी बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच इंतजाम के साथ मतदान होना सुनिश्चित है। पांच कंपनियां फोर्स में एक कंपनी मध्य विद्यालय धनवती में, एक कंपनी चन्द्र वदन हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में, एक कंपनी गांधी स्मारक हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में, एक कंपनी मध्य विद्यालय तेलकथू में तथा एक कंपनी फोर्स मध्य विद्यालय रजनपुरा में ठहराव हुआ है। वहीं क्षेत्र में होने वाले चुनाव को ले फोर्स व कर्मियों के लिए ले जाने वाले वाहनों की व्यवस्था की गई है। जो कि आज बुधवार को प्रखंड अंतर्गत 108 रघुनाथपुर विधा...