सीवान, नवम्बर 28 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के सभी प्राइमरी, मिडिल एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों के हेडमास्टरों व सहायक शिक्षकों के बीच टैब उपलब्ध करवाया जा रहा है। यह टैब प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार अभिषेक द्वारा कराया जा रहा है। टैब सभी स्कूलों को उपलब्ध कराने का मुख्य उद्देश्य स्कूलों में शैक्षणिक कार्यों को डिजिटल माध्यम से सुदृढ़ बनाना तथा शिक्षकों को तकनीक से जोड़कर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना है। प्रभारी बीईओ कुमार अभिषेक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक स्कूल को दो-दो टैब उपलब्ध कराए जाने हैं। जहां प्रखंड अंतर्गत 104 स्कूलों को उपलब्ध कराया जाना है। जिसमें गुरुवार तक 90 स्कूलों के संबंधित हेडमास्टरों के बीच टैब को सफलतापूर्वक उपलब्ध कराय जा चुका है। शेष बचे स्कूलों को भी शीघ्र ही टैब उपलब्ध क...