सीवान, अक्टूबर 29 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड व नगर पंचायत हसनपुरा के सभी इलाकों के छठ घाट पर व्रतियों ने मंगलवार को भगवान भास्कर का अर्घ्य दिया। इसी के साथ चार दिनों का महा उपासना का महा छठ पर्व सम्पन्न हो गया। इसके पहले शनिवार को नहाय खाए के साथ शुरू हुए चार दिवसीय महा आस्था का पर्व में रविवार को खरना के बाद सोमवार की शाम छठ घाट पर व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य का अर्घ्य दिया। वहीं मंगलवार की अहले सुबह उदयीमान सूर्य का अर्घ्य दिया। इसको लेकर सभी पंचायतों में बने छठ घाट की साफ - सफाई के साथ - साथ चकाचौंध रौशनी के साथ साथ बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गई थी। व्रती अपने अपने परिजनों के साथ पूजन सामग्री लेकर छठ घाट पहुंचे थे। इस दौरान छठ पूजा से संबंधित गीत बजते रहे। वहीं प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा सभी घाटों का निरीक्षण भी किया गया। खास...