सीवान, जनवरी 26 -- हसनपुरा। मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार मनाया गया। प्रखंड के सभी विद्यालयों के छात्र छात्राओं के बीच विषय आधारित जनवरी माह के चौथे शनिवार को विषय सामाजिक कुरीतियों से संबंधित जो आज के समय में आपदा का रूप ले चुकी है। बच्चों को बाल अधिकार, बाल विवाह, बाल - शोषण तथा बच्चों से छेड़छाड़ के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। वही सभी फोकल शिक्षको ने इससे संबंधित सावधानी तथा सतर्कता एंव जागरूकता के बारे में जानकारी देते हुए मॉक ड्रिल भी करवाया। मौके पर फोकल शिक्षकों में कृष्णानंद त्रिपाठी, मनीष द्विवेदी, संतोष साहनी, विजय कुमार, जनार्दन राम, सुनील कुमार, बृज कुमार साह, विरेंद्र यादव, मनोज कुमार सहित सभी शिक्षक व बच्चे मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...