सीवान, नवम्बर 2 -- हसनपुरा, एक संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण में आगामी 6 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी आनंद प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रखंड अंतर्गत सभी बूथों पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की जा रही है। जिससे कोई भी चुनाव संबंधित शिकायत न हो सके। वहीं सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था को ले प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। वहीं शनिवार को क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर वाहनों की जांच की गई। इसके अलावा थानाक्षेत्र के विभिन्न सीमांत पर पुलिस जवान की तैनाती कर गुजर रहे वाहनों पर विशेष नजर रखी जा रही है। बीडीओ आनंद प्रकाश सिंह, सीओ उदयन सिंह, थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा द्वारा क्षेत्र की हर गतिविधि पर...