सीवान, नवम्बर 30 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड की पचास स्कूलों में एनजीओ द्वारा एमडीएम का भोजन पका पकाया गरमा गर्म उपलब्ध करवाया जायेगा। यह एक दिसंबर से 2025 से प्रखंड के हसनपुरा नगर पंचायत के स्कूल, उसरी खुर्द पंचायत के स्कूल, रजनपुरा पंचायत के स्कूल, पकड़ी पंचायत के स्कूल, पियाउर पंचायत के स्कूल, सहुली पंचायत के स्कूल, शेखपुरा पंचायत के स्कूल, तेलकथू पंचायत के सभी प्राइमरी, मिडिल स्कूलों में भेंडर द्वारा छात्र संख्या के आधार पर पका पकाया, गर्मा गर्म ताजा भोजन बच्चों के बीच उपलब्ध करवाया जायेगा। इसको लेकर बीआरसी केंद्र पर एमडीएम साधनसेवी नीतेश कुमार सिंह द्वारा प्रखंड के पचास स्कूलों के हेडमास्टरों के साथ बैठक की। वहीं हेडमास्टरों द्वारा विभिन्न बातों पर चर्चा की गई। बता दें कि इसके पूर्व स्कूल स्तर से ही रसोइयों द्वारा स्कूल में ही ए...