सीवान, दिसम्बर 30 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के अंतर्गत रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा और मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण श्रेया कुमारी द्वारा प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में प्रशिक्षण दे रही है। जो कि विगत दो वर्षों से कराटे से ब्लैक बेल्ट प्राप्त कर अपने प्रखंड के सैकडों लड़कियों को आत्मरक्षा का गुण सिखा रही श्रेया कुमारी राष्ट्रीय स्तर में गोल्ड मेडलिस्ट और राज्य स्तर में गोल्ड मेडल प्राप्त कर सीवान जिले की गौरव बन चुकी है। वहीं निजी स्कूलों में भी श्रेया द्वारा मार्शल आर्ट सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया जाता है। वहीं उसका कहना है कि बेटियों को सबल और सक्षम बनाने के लिए इस मुहिम में हैं। जहां अपना विशेष योगदान दे रही है।ऐसी ही बेटियां अगर आगे बढ़ती रहें। वहीं पढ़ाई के साथ-साथ अपनी आत्मरक्षा का भी गुण सीख ले तो आने वाल...