सीवान, जून 16 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। एमएच नगर थाने के खाजेपुर कला निवासी व सड़क एक्सीडेंट में घायल 60 वर्षीय वृध्द शेख मैनुद्दीन की इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी, जहां मौत की घटना के बाद मृतक के परिजन रोने बिलखने लगे। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम बाजार करने हसनपुरा जा रहे थे, तभी सरैया गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन से ठोकर लग गया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों व परिजनों ने इलाज के लिए स्थानीय क्लिनिक ले गए। जहां स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद सीवान के चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया। तभी पटना ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी।मृतक के दो पुत्र व चार पुत्रियां हैं। इसमें एक पुत्र की शादी हुई है। ...