अलीगढ़, दिसम्बर 31 -- n अवैध पुल और पुलिया हटाई गई n नोटिस के बाद सिंचाई विभाग की बड़ी कार्रवाई चंडौस, संवाददाता। सिंचाई विभाग के रजवाहे हसनगढ़ 13 पाउंट पर बिना अनुमति बनाए गए एक पुल और एक पुलिया को विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए हटा दिया। लंबे समय से चले आ रहे इस अवैध कब्जे को हटाने के लिए सिंचाई विभाग ने जेसीबी मशीन की मदद ली। कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए गभाना, चंडौस और लोधा थानों का भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार रजवाहे पर बिना विभागीय अनुमति के पुल और पुलिया डाले जाने की शिकायत मिलने पर सिंचाई विभाग द्वारा करीब चार माह पूर्व संबंधित लोगों को नोटिस जारी किया गया था। जिलेदार द्वारा पत्राचार के माध्यम से शिवकुमार सोलंकी और कृष्णकुमार सोलंकी को अवैध ...