मुंगेर, अगस्त 21 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा को लेकर रात्रि विश्राम स्थल के जगह की अनुमति अंतत: जिला प्रशासन ने दे दी है। सफियाबाद स्थित हसनगंज के समीप हृदय बाबू के बगीचा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष बिहार तेजस्वी यादव सहित दर्जनों नेता रात्रि विश्राम करेंगे। जेसीबी मशीन पूरे बगीचे को समतल किया जा रहा है। वहीं,सुरक्षा को लेकर घेराबंदी सहित अन्य कार्य किये जा रहे हैं। विश्राम स्थल को बेहतर बनाने के लिए राजद के जिला उपाध्यक्ष आकाशदीप यादव, राजेश रमन उर्फ राजू ,अरुण कुमार रंजन सहित अनेको नेता विश्राम स्थल पर ठहर कर तैयारी में लगे हुए हैं। इस बीच विश्राम स्थल का डीएम, एसपी व अनुमंडल पदाधिकारी ने जायजा लिया। डीएम व एसपी सहित अन्य अधिकारी सुरक्षा सहित विधि-व्यवस्था को सु...