भागलपुर, जनवरी 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। वार्ड संख्या 45 स्थित हसनगंज रोड में बुडको की ओर से नाला निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठने के बाद बुडको के अधिकारियों ने मामले की जांच कराई है। बुडको के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि वार्ड 45 में चल रहे निर्माण कार्य की शिकायत मिलने के बाद मौके पर बुडको के एसडीओ और कनीय अभियंता को भेजा गया था। अभियंताओं ने निर्माण कार्य की जांच कर रिपोर्ट सौंपी है। जिसमें किसी प्रकार की त्रुटि नहीं पाई गई है। बावजूद अगर स्थानीय स्तर पर शिकायत है तो खुद ही मौके पर जाकर स्थल निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच और स्थानीय लोगों की शिकायत की जानकारी लेंगे। अगर संवेदक द्वारा निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है तो इस पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी।

हिंदी हिन्दु...