भागलपुर, सितम्बर 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर के दक्षिणी क्षेत्र के महत्वपूर्ण इलाकों में से एक हसनगंज मोहद्दीनगर में मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर इलाके के लोगों को हर रोज परेशानी का सामना करना पड़ता है। इलाके की परेशानियों को प्रमुखता से उजागर करते हुए हिन्दुस्तान अखबार ने बोले भागलपुर अभियान के तहत खबर प्रकाशित की थी। विगत 1 जुलाई के संस्करण में प्रकाशित इस समस्या पर नगर निगम ने संज्ञान लिया और इलाके में सड़क व नाला निर्माण के लिए दो बड़ी योजनाओं को स्वीकृति दी है। इसको लेकर नगर निगम की ओर से करीब एक करोड़ रुपये खर्च करने की योजना तैयार की है। जिसमें हसनगंज के हरिजन टोला में बबलू दास के घर से मस्जिद तक और प्रिंस दास केक वाले के घर से पासवान टोला तक 48 लाख 58 हजार 700 रुपये की लागत से पीसीसी सड़क और नाला का निर्माण कराया जाएगा। ...