कटिहार, अक्टूबर 11 -- हसनगंज, संवाद सूत्र प्रखंड स्थित हसनगंज बाजार जगरनाथपुर पंचायत भवन समीप स्कूटी की टक्कर से एक मजदूर बुरी तरह से जख्मी हो गया। मौके पर जख्मी मजदूर को लोगों ने इलाज हेतु हसनगंज अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां घायल मजदूर का इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि घटना के बाद मौके पर स्कूटी चालक फरार हो गया। जिसको लेकर कोठीटोला निवासी सूरज कुमार ने बताया कि उक्त मजदूर किसी काम से पंचायत भवन आया था और प्रांगण में लगे चापाकल में हाथ पैर धोकर बाहर आ रहा था कि इतने में एक तेज रफ्तार की स्कूटी ने टक्कर मार दिया। जिसमें उक्त मजदूर बुरी तरह से जख्मी हो गया। साथ ही घटना के बाद मौके का फायदा उठाकर स्कूटी चालक फरार हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों व राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों की मदद से घायल मजदूर को इलाज हेतु हसनगंज प्राथमिक ...